रायगढ़। खरसिया – राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बिलासपुर मार्ग खरसिया थाना अंतर्गत पलगढा घाट के पास अनियंत्रित ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 ए यू 3021 ने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 ए वाय 4843 सवार पलगढा निवासी राघवेन्द्र चौधरी को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार राघवेंद्र कि मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह 8 बजे के आसपास कि बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।खरसिया पुलिस ने घटनाकारित ट्रेलर को जब्त की गई है।फिलहाल स शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। चूंकि स्थानीय रहवासी की मौत होने के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल में एकत्रित हो गए, इससे चक्काजाम की स्थिति बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।