छत्तीसगढ़

CG:शराब तस्करों से रुपए लेकर मामला रफा दफा वीडियो वायरल ..SP ने की कार्यवाही, 1 एएसआई, 2 हेड कॉन्स्टेबल और 3 आरक्षक  सस्पेंड..

 

कवर्धा

छत्तीसगढ़ के कबीर धाम जिले मे शराब तस्करों से रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने की बात करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक लाल उमेद ने एक एएसआई, 2  हेड कॉन्स्टेबल और 3 आरक्षक  को सस्पेंड कर दिया है।

जिले मे 10 मार्च की रात थाना कोतवाली के पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध शराब के मामले में कुछ आरोपी पकड़े गए थे। इन आरोपियों से रुपये लेकर मामले को रफादफा करने की बात कहते हुए कोतवाली पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जब इस मामले की शिकायत एसपी उमेद तक पहुंची थी।

सस्पेंड पुलिसकर्मियों में एएसआई दिनेश झरिया, प्रधान आरक्षक सोहन वर्मा व संजय गुप्ता, आरक्षक संदीप शुक्ला, सुधीर शर्मा और आरक्षक हीरेन्द्र साहू चौकी दामापुर शामिल है।

Back to top button