रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़िया रूप भले ही सबकी नजरों और जुबान पर आती हो लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अब रेड शर्ट, ब्लैक जैकेट, गॉगल और हेलमेट लगाए बाइकर नए अंदाज में देखने को मिला है मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस परिसर में ही स्पोर्ट्स बाइक चला कर सबको चकित कर दिये।
मुख्यमंत्री सीएम हाउस परिसर में ही स्पोर्ट्स मैन की ही तरह बाइक चला रहे। एक बारगी इस वीडियो को देख पर लग रहा है जैसे एक मंझे हुए बाइकर रेस में फर्राटा भरने बेताब है, इसका वीडियो मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया एकाउंट से जारी हुआ है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री रेड शर्ट, ब्लैक जैकेट, गॉगल और हेलमेट लगाए बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं।
Let's make this weekend memorable with CGMSA
You are welcome on 5-6th of March for an epic event under graceful & youth oriented leadership of CM Shri @bhupeshbaghel.Join National Supercross Bike Racing & Ride with Pride
Venue : Outdoor Stadium
Budhatalab Raipur
Time : 4 PM pic.twitter.com/Pxya01cWop— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 2, 2022
आपको बता दे पंजाबी ट्रैक आय एम राइडर के साथ साझा हुआ यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा, काका हीरो लग रहे हैं। मोहन देव निषाद ने लिखा मजा आ हे कका। मुख्यमंत्री की यह राइडिंग रायपुर में आयोजित सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप से जुड़ाव के लिए थी।
छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट एसोसिएशन की मेजबानी में यह चैम्पियनशिप 5 और 6 मार्च को बूढ़ा तालाब आउट डोर स्टेडियम में होनी है। बताया जा रहा है, पहले दिन यानी 5 मार्च को बाइकर्स का ट्रायल और रिहर्सल होगी। प्रदर्शन और मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के मानकों पर खरा उतरने वालों को अंतिम प्रतियोगिता में उतरने का मौका मिलेगा।