छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-तेलांगना बॉर्डर पर मजदूरों से भरी पिकअप पलटी…2 महिला मजदूरों की मौत…18 घायल…मुख्यमंत्री ने मजदूर की मृत्यु पर गहरा दुःख जताया…

बीजापुर

 छत्तीसगढ़-तेलांगना बॉर्डर पर मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल ग्रामीणों को तेलंगाना के एटूलनगम अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल करीब 16 ग्रामीणों को वारंगल के अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर पलायन कर तेलंगाना के वारंगल जिले में मिर्ची तोड़ने जा रहे थे। मामला पेरूर थाना क्षेत्र का है।

मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में हुए सड़क हादसे में बीजापुर के एक मजदूर की मृत्यु पर गहरा दुःख जताया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तेलंगाना के पेरूर के पास वाहन दुर्घटना में बीजापुर के एक मजदूर की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। इस वाहन में मजदूर मिर्च तोड़ने के लिए बीजापुर से तेलंगाना के लिए जा रहे थे। श्री बघेल ने मृतक के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन बीजापुर को इस दुर्घटना में घायलों के बेहतर इलाज के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button