छत्तीसगढ़बिलासपुर

तिफरा में लायंस क्लब बिलासपुर केयर द्वारा लगाया गया कोविड वैक्सीनेशन कैंप.. श्रमिक परिवार व आसपास क्षेत्र के 150 लोगों ने लगवाया टीका…

बिलासपुर

लायंस क्लब बिलासपुर केयर की पहल पर तिफरा स्थित गौतम प्लास्टिक एंड इंडस्ट्रीज परिसर में 150 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया ‌। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन एवं जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. यश अग्रवाल के सहयोग से लायंस क्लब बिलासपुर केयर द्वारा कैंप लगाया गया। श्रमिक परिवार व आसपास क्षेत्र के रहवासी ने इस कैंप में जाकर टीका लगवाया।

इस अवसर पर लायंस के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण अग्रवाल, सुनील मारदा, शरद सक्सेना, चंद्रकांत भट्ट ने मनोबल बढ़ाया व कोविड का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया ।

कार्यक्रम संचालक अंकुर अग्रवाल , जोन चेयरपर्सन सीए रूपिन खंडूजा, अध्यक्ष अमेश बुधिया , सचिव कोहिनूर गोवर्धन, कोषाध्यक्ष मुर्तजा वनाक सहित रविश शर्मा, राजेश चौबे , मनोज उभरानी, पंकज वर्मा, अमित सुलतानिया , योगेश अग्रवाल ने इस शिविर में व्यवस्थित तरीके से टीकाकरण में टीम को सहयोग दिया। अध्यक्ष अमेश बुधिया ने सुनील मारदा व उनके स्टाफ जिला अस्पताल के स्टॉफ के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

बिलासपुर केयर द्वारा भविष्य में भी टीकाकरण से वंचित रहवासी दूरदराज क्षेत्र में कैंप लगाया जायेगा।

Back to top button