रायपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर 16 मार्च से आचार संहिता लागू की गयी थी। करीब तीन महीने तक प्रभावी आचार संहिता अब चुनावी प्रक्रिया के समापन के साथ आज से समाप्त हो गई है। चुनाव आयोग ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस वर्ष देश में सबसे लंबे समय तक आदर्शन संहिता लागू रहा।