छत्तीसगढ़

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत…

कोरबा

जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे-130 मार्ग पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।

घटना घटघोरा नेशनल हाइवे के चोटिया लमना के पास की है। एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कटघोरा पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मृतकों की शिनाख्ती स्थानीय चोटिया निवासी शेर सिंह और दूसरा धनीराम के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button