जशपुर
थाना कुनकुरी के ग्राम चरईडांड देवसांड की रहने वाली चंद्रावती सिंह उम्र 23 वर्ष दिनांक 6.08.2021 के 11:30 बजे से दिनांक 7.08.2021 की रात्रि 2:00 के मध्य आत्महत्या कर दी।
सूचना पर थाना कुनकुरी द्वारा मर्ग जांच सूचक पंचांग वारिसान एवं पुलिस की उपस्थिति में शव पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा किया गया। मृतिका चंद्रावती सिंह की माता का कथन का अवलोकन करने पर मृतिका के पति देव मोहन राम द्वारा दहेज सामान की मांग करना उल्लेखित होने पर मृतिका के पिता राजकुमार एवं मृतिका के मामा से पूछताछ पर कथन लिया गया ।
जिन्होंने अपने कथन में आरोपी देव मोहन राम द्वारा मृतिका को दहेज की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था । मृतिका के माता-पिता के द्वारा आरोपी को 2 लाख रु. किस्त किस्त में दिया गया। उसके बावजूद भी मृतिका को दहेज का सामान का मांग कर रहा था। जिस से प्रताड़ित होकर इंद्रावती सी दिनांक 6.08.2021 के 11:30 बजे से दिनांक 7.08.2021 की रात्रि 2:00 के मध्य आत्महत्या कर ली।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 98/2021 की धारा 304 (बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 10.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने पर श्री मनीष कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी उ. नि. भास्कर शर्मा, स. उ. नि. मानेसर साहनी, प्र. आर. मोहन बंजारे, आर. 521 प्रमोद रौतिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।