सुकमा
सुकमा जिले हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया है, वहीं नौ जवान घायल हो गए है, जिनमें से पांच जवानों को तड़के सुबह इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना तालमेटला की है। सीआरपीएफ के जावन सर्चिंग के लिए निकले हुए थे तभी नक्सलियों के द्वारा एम्बुस लगाकर दो आईईडी ब्लास्ट किया गया। नक्सलियों के द्वारा किये गए आईईडी ब्लास्ट में 10 जावन घायल हो गए। घायल जवानो में एकअसिस्टेंट कमान्डेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए है। वहीं पांच जवनो को गंभीर हालत में रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर घायल जवानो का इलाज जारी है।
बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ जवान साथ मिलकर लगातार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है। इसी कार्रवाई से बौखलाये नक्सलियों ने इस तरह की कायराना हरकत को अंजाम दिया है।