क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस की जुआ पर अब तक की दूसरी बड़ी कार्रवाई..भाजपा नेता के बाड़े में 14 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार…

रायपुर

राजधानी रायपुर ने जुआ पर अब तक दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए तिल्दा भाजपा नेता के बाड़े में जुआ खेलतेे  शुक्रवार की देर रात 18 जुआरियों को 14 लाख रुपए नगदी के साथ गिरफ़्तार किया है। एसएसपी अजय कुमार यादव के निर्देश में एएसपी देहात तारकेश्वर पटेल ने दो dsp को लेकर 20 पुलिस का दल बाड़े को चारों तरफ से घेर कर 18 लोगो को पकड़ा इससे पहले भी मंदिर हसौद में 20 लाख का जुआ पकड़ने में रायपुर पुलिस ने सफलता हासिल की थी।

एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर जुआरी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मिलने पर  पुलिस ने तिल्दा में लाखो का जुआ खिलाने के इनपुट पर तिल्दा बीजेपी नेता विष्नु शर्मा के बाड़े में टीम बना कर रायपुर से 20 पुलिस कर्मचारियों को रात में भेजा गया।

एडिशनल SP ग्रामीण तारकेश्वर पटेल के बताये जगह पर प्रशिक्षु DSP पारुल अग्रवाल और dsp प्रशांत खांडे के नेतृत्व में 20 सदस्यीय पुलिस टीम ने एक बाड़े में बने कच्चे मकान में छापा मारा।जहाँ पुलिस ने 18 जुआरियों राकेश चौबे, रवि सेन, अमित अग्रवाल, संजय महेश्वरी, तेजवन सिंह दत्ता, ध्रुव गुप्ता, संदीप शर्मा, जाहिद बेग, शशिकांत गुप्ता, सनत कुमार, जितेंद्र पाल, सनत सेन, मनोहर गिलानी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राघवेंद्र झा, राजू शर्मा, रविंद्र सलूजा और महेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर 14.5 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button