बिज़नेस

मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक! ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट..अगर बैंक  से संबंधित कोई भी जरूरी काम है तो जल्द निपटा लें..

रायपुर
मार्च महीने के 10  दिन बीत चुके है और त्यौहारों के चलते बैंक की छुट्टियों का भी सिलसिला अभी जारी है। अगर बैंक  से संबंधित कोई भी जरूरी काम है तो जल्द निपटा लें, क्योंकि 12 से 31 मार्च के बीच करीब 13 दिन बैंक बंद रहने वाले है।इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

दरअसल,  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी बैंकों की छुट्टियां (Bank holidays 2022 ) की लिस्ट के हिसाब से मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले है ।इसमें शनिवार-रविवार और त्यौहारों के साथ कई स्टेट में उनके विशेष त्योहार (Special Holiday List) के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।हालांकि बैंक बंद होने के चलते चेकबुक, पासबुक,  एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, लेकिन ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) जारी रहेगी।

12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च: होलिका दहन- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
18 मार्च: होली/धुलेटी/डोल जात्रा- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च: होली/याओसांग का दूसरा दिन- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday March 2022: मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक! ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च: बिहार दिवस- पटना में बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Back to top button