रायगढ़
सारंगढ़ पुलिस को कल एक बड़ी कामयाबी मिली है सारंगढ़ पुलिस ने बाइक चोरों के एक अंतरराज्यीय गैंग के 4 नाबालिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक के अनुसार गिरफ्तार किए गए चारो नाबालिक चोर रायगढ़,चंद्रपुर, सारंगढ़, दुर्ग-भिलाई में बाइक चोरी को अंजाम देते थे व चोरी किए बाइक को फर्जीवाड़े तरीके से कम दामो में बेचते थे दरसअल आशीष वासनिक एंड टीम को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि रानीसागर गांव में किसी व्यक्ति बहुत सारे दो पहिए वाहन को इकठ्ठा करके रखा हुआ हैजिसमें मोटरसाइकिल भी हैं व स्कूटी भी हैं पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र से मिले गुप्त सूचना के आधार पर रानीसागर गांव में मुखबिर द्वारा बताए घर में दबिश दी जहां पुलिस को 10 नग दो पहिया वाहन संदिग्ध रूप से रखाया हुआ मिला व बाइक की रखवाली करने वाला एक नाबालिक लड़का भी मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो नाबालिक ने बाइक चुराए जाने की जुर्म को कबूल करते हुए जुर्म में संलिप्त अपने चार अन्य नाबालिक के नाम पुलिस को बताया पुलिस ने फ़िलहाल चारो नाबालिक चोरों को गिरफ्तार करके किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।