रायपुर
राजधानी रायपुर सहित कई जगहों पर सेंट्रल आईटी की टीम ने निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारो समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी की है। RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंतिविहार स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी है
रायपुर RSA कंस्ट्रक्शन के मालिक संजय अग्रवाल के छोटे भाई सुनील अग्रवाल के घर में भी आईटी की टीम पहुंची है। दुर्ग शहर के पुलगांव में सुनील अग्रवाल के घर पर भी आईटी की टीम पहुंची हुई है। सुबह से ही अधिकारियों की टीम जांच कर रही है।