क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

VIDEO:मंदिर में पूजा कर रहे कैंसर पीड़ित अधिवक्ता पर जानलेवा हमला..गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय परिसर में वकीलों ने जमकर पीटा..

रायपुर

राजधानी रायपुर में अपराधी का हौसला तो देखिये मंदिर में पूजा करते हुए कैंसर पीड़ित अधिवक्ता पर जानलेवा कर दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है यहीं नहीं अपराधी ने बीच बचाव करने आए दो लोगों पर भी जानलेवा हमला किया इस घटना से जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं में काफी रोष था. आज आरोपी की न्यायालय परिसर में पुलिस फोर्स के बाद भी वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थाना क्षेत्र
शिवानंद नगर निवासी दीर्घेश शर्मा अधिवक्ता के ऊपर मंदिर में पूजा करते समय जान लेवा हमला किए जाने का वीडियो मिला है आपको बता दे अधिवक्ता का कैंसर के इलाज़ के चलते उसी जगह पर ही चोट पहुंचा कर मारने की कोशिश की गई है. साथ ही बीच बचाव करने आए दूसरे  व्यक्ति को चाकू से हमला कर दिया जान से मारने धमकी दे रहे अपराधी को क्यों मार पीट कर रहे कहने पर तीसरे को भी घायल कर दिया है.

रिपोर्ट करने खमतराई थाना जानें पर थाने के सब इंस्पेक्टर आरोपी का बचाव करने जुगत लगाता रहा और हमलावर को भी रिपोर्ट लिखाने की बात करने की जानकारी मिलने पर काफी सख्या में जिला न्यायालय के अधिवक्ता थाने आते है तब जाकर रिपोर्ट दर्ज की जाती है.

पुलिस आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय लाती है न्यायालय में समस्त अधिवक्ताओं में पहले से ही अपने  साथी अधिवक्ता की हमले को लेकर रोष था और पुलिस फोर्स के बाद भी आरोपी की वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी वहीं न्यायालय ने आरोपी को वकील पर कातिलाना हमले के आरोप में जेल भेजने का फैसला सुनाया .

 

Leave a Reply

Back to top button