असम
असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर तरूण गोगई का निधन हो गया। वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। 86 साल के पूर्व मुख्यमंत्री अस्पताल में भर्ती थी, जहां उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी। दो दिनों से डाक्टर लगातार तरूण गोगोई की स्थिति को बेहद नाजुक बता रहे थे। आज शाम तरूण गोगोई ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
तरूण गोगोई लगातार तीन बार असाम के मुख्यमंत्री बने थे। गोगोई का रविवार को छह घंटे तक डायलिसिस हुआ था और यह दोबारा विषाक्त चीजों से भर गया है. ऐसी हालत नहीं है कि डायलिसिस दोबारा किया जाए. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्व मुख्यमंत्री को हरसंभव उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता राव कर्मा की ने दी है। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है।
बताते चले की थोड़े देर पहले ही सी एम सोनोवाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘तरुण गोगोई (tarun gogoi )की तबीयत बिगड़ने के कारण तरुण गोगोई दा और उनके परिवार के साथ रहने के लिए सारे कार्यक्रम रद्द कर डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी के लिए उड़ान भर रहा हूं । वह हमेशा मेरे लिए पिता की तरह रहे हैं । मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं ।