बिलासपुर
मुंगेली के सरगांव में हथियार बंद डकैतों ने सरगांव स्थित शराब दुकान के गार्ड को बंधक बनाकर करीब नौ लाख रुपये से भरी 180 किलो वजनी तिजोरी ले कर फरार हो गए.
डकैतों ने शराब दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी तोड़फोड़ की है. और बगल कमरे का छत अल्बस्टर सीट तोड़ कर कमरे मे लगे DVR के साथ अंग्रेजी शराब की बोतलें भी ले गए.
इस मामले मे मुगेली एसपी श्री आँचला ने बताया की घटना की जांच की जा रही है,180 किलो वजनी तिजोरी एक आदमी नहीं उठा सकता चार पहिये वाहन की मदद से आधा दर्जन लोगो ने सुनोयोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया होगा. रात मे दो गार्ड रहते है, जिनकी चरित्र सत्यापन की भी जांच की जा रही है.शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.