रायपुर
राजधानी रायपुर में तलाक शुदा महिला को शादी का झांसा देकर पिछले 8 वर्षों से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है।
मामले की जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि 34 वर्षीय पीड़िता ने थाना पहुँच लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। कि आरोपी हेमंत साहू पिता बिसेलाल साहू द्वारा महिला को वर्ष 2012 से शादी का झांसा देते हुए लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था। जनवरी 2020 से आरोपी ने महिला से बातचीत बंद कर दी और शादी करने से भी इंकार कर दिया जिसके बाद आज महिला ने थाना पहुँच आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज दर्ज करवाया।