छत्तीसगढ़

BREAKING : रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जानकारी छिपाने के मामले में युवक के खिलाफ FIR दर्ज…

रायपुर

शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ जानकारी छिपाने और मोबाइल बंद करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जोन नंबर-5 मंगलबाजार कॉलोनी निवासी विनय सोनी की रिपोर्ट प़ॉजिटिव आने पर उन्होंने अपनी जानकारी छिपाई और अस्पताल ले जाने के लिए जब उनसे मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना मोबाइल जानबूझकर बंद कर दिया था। बता दें कि आरोपी विनय सोनी की रिपोर्ट 26 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। उनसे सहयोग की अपील करने पर भी उनके द्वारा निरंतर शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए अपना पता छिपाकर मोबाइल में झूठी जानकारी देते रहे। उनके निवास में टीम भेजने पर वे निवास में नहीं पाए गए। मामले में निगम प्रशासन ने आजाद चौक थाने में एक लिखित आवेदन दिया था, जिस पर पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोविड-19 पीड़ित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Back to top button