रायपुर
रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें से एक नाबालिग है। ये चोर शहर के खमतराई, गंज और पंडरी थाना क्षेत्र में वाहन, मोबाईल और सोने का लॉकेट चोरी कर भागे थे। आरोपियों ने 22 जुलाई की दम्यानी रात इस घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने इसमें से 04 घटनाओं दिया था, जिसमें से 02 में असफल हो गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने निगरानी/गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध एवं लॉक डाउन अवधि के दौरान शासन के आदेशों के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में थाना खमतराई पुलिस की टीम ने भनपुरी तिराहा में सघन चेकिंग अभियान कार्यवाही की जा रही थी, कि पुलिस की चेकिंग देखकर दो मोटर साइकिल में सवार तीन व्यक्ति तेजी से भागने लगे, जिन्हें टीम ने दौड़ाकर पीछाकर पकड़ा गया। टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति की पहचान थाना खमतराई क्षेत्र के निगरानी बदमाश योगेश साहू, थाना गंज क्षेत्र के गुण्डा बदमाश अशफाक खान व उनके एक अन्य साथी अपचारी बालक के रूप में की गई।
पुलिस की टीम ने जब इनसे पूछताछ किया तब आरोपियों/अपचारी ने बताया कि 20 जुलाई को थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत कविलास नगर भनपुरी में श्रीमती राशि पवार के मकान में प्रवेश कर 05 नग मोबाईल फोन व सोने का लॉकेट चोरी किये थे। 22 जुलाई की रात में थाना गंज क्षेत्र के फाफाडीह से मोपेड क्रमांक सीजी 04 एलएम 2149, जिसमें चाबी लगा था को चोरी किये हैं। उसी दिन पंडरी क्षेत्र के दुबे कालोनी से मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 15 सी वाय 6287 को चोरी किये हैं। जिस पर थाना पंडरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 22 जुलाई को थाना उरला क्षेत्र के सरोरा स्थित एक मकान में चोरी करने की नियत से अंदर प्रवेश किये थे, लेकिन घर वालों के जाग जाने पर वहां से फरार हो गये और चोरी नहीं कर पाये। पुन: इनके द्वारा रेलवे स्टेशन पार्किंग से एक मोटर साइकिल को चोरी कर लुढ़का कर ले जा रहे थे कि पार्किंग वालों के देख लेने पर वाहन को स्टेशन पास छोड़कर भाग गये थे।