छत्तीसगढ़

BREAKING : रोटी नहीं दी तो पत्नी के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या… आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर

मस्तूरी क्षेत्र के वेदपरसदा में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि भोजन में रोटी नहीं देने पर उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान उसने फावड़े से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी थी। मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वेदपरसदा के खेत में महिला की रक्तरंजित लाश मिली थी। उसकी पहचान गौरी बाई के रूप में की गई।मतक के पुत्र व्यास ने अपने पिता जगदीश पर ही हत्या का संदेह जताया, जो घटना के बाद से फरार था। देर रात पुलिस ने संदेही जगदीश को कर्रा में घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि दो पत्नी होने के कारण उनका अक्सर विवाद होता था। खेत में काम करने के बाद भोजन के दौरान उसने पत्नी गौरी से रोटी मांगा।इस पर गौरी ने पहली पत्नी के पास जाकर रोटी खा लेने की बात कही। इससे तैश में आकर जगदीश ने फावड़े से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह लिमतरा अपने रिश्तेदार के घर चला गया। इसके बाद आरोपित कर्रा में छिपा था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर ग्राम सरवानी से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।

Back to top button