छत्तीसगढ़

SBI का ATM को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए की चोरी… अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार

जिले के सिमगा में अज्ञात चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम में धावा बोल दिया. चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट दिया, फिर उसमें से लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गया. वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है.सोमवार सुबह लोगों को चोरी की जानकारी हुई. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं एटीएम में चोरी की घटना के बाद पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहा है. साथ ही लोग एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल कर रहे हैं.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने बताया कि थाना सिमगा के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे लगभग 5 लाख रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. घटना लगभग रात के 3:45 की है. अज्ञात आरोपियों की पतासाजी जारी है.

Back to top button