छत्तीसगढ़

क्रेटा कार सहित जेवर, नगदी, मोबाइल, स्मार्ट वाच चोरी करने वाला पकड़ा गया..एसपी विजय अग्रवाल ने आरोपी को पकड़ने में मदद करने वाले तीन लोगों को किया सम्मानित..

रायपुर

थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छांछी में घटित चोरी के मामले में क्रेटा कार की चोरी की गई ,आरोपी से चोरी का सोने के जेवर, नगदी रकम, मोबाइल, स्मार्ट वाच एवं एक क्रेटा कार सहित कुल किमती ₹11,01,900 का सामान बरामद करने में सफलता मिली।

एसपी विजय अग्रवाल ने योगेश यादव,  राम स्वरूप यादव एवं हरिराम देवांगन को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित किया गया ,आरोपी द्वारा ग्राम छांछी में किया गया था सोने के गहने, नकदी सहित एक क्रेटा कार की चोरी की गई ,आरोपी से चोरी का सोने के जेवर, नगदी रकम, मोबाइल, स्मार्ट वाच एवं एक क्रेटा कार सहित कुल किमती ₹11,01,900 का सामान बरामद करने में मिली थी सफलता।

प्रार्थी चोलेश साहु उर्फ पिन्टु ग्राम छांछी के मकान मे अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर, अंदर रखे सोने चांदी के आभुषण, नकदी रकम तथा घर के सामने खडी क्रेटा कार को चोरी किया गया था, जिस पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 50/2025 धारा 331(3) 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की जांच एवं विवेचना के दौरान आरोपी दिलीप कुमार कश्यप को हिरासत मे लेकर, आरोपी से चोरी किये गये मशरूका में से 01 क्रेटा कार CG22 W 5289, सोने के जेवर, नकदी रकम, एक मोबाइल एवं स्मार्ट वाच सहित कुल किमती ₹11,01,900 को बरामद किया गया।

संपूर्ण प्रकरण की जांच विवेचना में ग्राम कटगी निवासी श्री योगेश यादव, श्री रामस्वरूप यादव एवं श्री हरिराम देवांगन के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने एवं उसकी पताशाजी करने में पुलिस टीम को सफलता मिली।ग्राम छांछी में घटित चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले श्री योगेश यादव श्री रामस्वरूप यादव एवं श्री हरिराम देवांगन के कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 21.01.2025 को पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया।सम्मानित नागरिकों में 1. योगेश यादव पत्रकार निवासी ग्राम कटगी2. रामस्वरूप यादव निवासी ग्राम कटगी 3.  हरिराम देवांगन निवासी ग्राम कटगी

Leave a Reply

Back to top button