छत्तीसगढ़

CG- राजधानी में युवक-युवतियां डूबे नशे की रंगीनियत में..

रायपुर। अब गांव वाला रायपुर नहीं रहा है राजधानी बनने के बाद बहुत सारे वीआईपी कल्चर वाले रायपुर में डेरा जमाकर छत्तीसगढ़ की शांति को भंग करने का साथ सांस्कृतिक परंपरा को छिन्नभिन्न कर दिया है। रईसों के घरों में जन्म लेने वाले बच्चे देर रात नंगाई करने को अपना हक मानते है। इसके देर रात चलने वाली तथाकथित पार्टी की कमाई को देखकर शहर के पैलेसों के मालिकों ने आप सीजन क्लब के रूप में संचालित कर अपना जलवा दिखा रहे है। आन डिमांड नशे के साथ शराब औऱ शबाब परोसने का आऊटर के पैलेसों में रूपी दबंगई के साथ गोरखधंधा ल रहा है। कभी सुना था कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में बीयर बार के साथ डिस्को डांस चलता था, लेकिन देर रात तक चलने वाली डिस्को से उन शहरों की कानून व्यवस्था को बिदगड़ते देख वहां की सरकार ने क्लब को तुरंत बंद कराकार अपराध को नियंत्रित किया। लेकिन छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन के निजात अभियान राज्य स्तरीय अभियान चलाया है जिसे छुटभैया नेता और नशे के सौदागर कारोबारी सफल नहीं होने दे रहे है। नशे का रंगीन बाजार अब औऱ ज्यादा खुल्लम-खुल्ला चल रहा है। शहर के आऊटर में जितने भी बड़े स्टार होटल, फार्म हाऊस, वैवाहिक पैलेस हैं अब शहर के रईशों के रातों को रंगीन करने का अड्डा बन गय़ा है।

बंजरंगियों के साथ पुलिस भी पहुंची ठिकाने पर

रायपुर में विश्व की सबसे बड़ी पार्टियां हो रही है। वीकेंड पर नशे की पार्टियों का ओवरडोज युवाओं को दिया जाता है। रेस्टोरेंट-पबों में डीजे व बार बालाओं के साथ नशे में झूम रहे युवाओं का टशन बन गया है। राजधानी में नाइट पार्टी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इन पार्टियों में अधिकांश युवा शामिल होते हैं और मकसद होता है सिर्फ नशा करना।आधी रात मंदिरहसौद रोड स्थित ललित महल में रेव पार्टी चल रही थी जिसकी भनक लगते बजरंग दल पहुंची और हंगामा किया। इस बीच पुलिस टीम भी आ धमकी। पूरा मामला मंदिरहसौद थाना क्षेत्र का है। रेव पार्टी में ड्रग्स परोसी जाती है। जब बजरंग दल के युवाओं ने जाकर बंद कराया है।

नंगे नशे के शौक वाला प्रोग्राम बदस्तूर जारी

छत्तीसगढ़ में कोई कानून नहीं जो ऐसे अनैतिक अवैध कार्य बंद को करा सके । इस धंधे का फायदा उठाने के लिए नए-नवेले छुटभैया नेता और नए-नए बने पैसे वाले उठा रहे है। रायपुर पुलिस ने पिछले दिनों बड़े-बड़े होटलों में नशे की पार्टियों के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है उसके बाद भी रईसों के नंगे नशे के शौक वाला प्रोग्राम बदस्तूर जारी है। कई होटलों में दबिश देकर उन सभी बड़े 5 स्टार होटलों में जुआ और सट्टा चलाने की मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई भी की है। बेबीलोन कैपिटल और होटल पिकाडली में पुलिस ने जुआ -अवैध सट्टे के कारोबार को बंद कराया लेकिन प्रबंधकों पर कार्रवाई नहीं होने की सूचना आ रही है।

इस नए कल्टचर वाली पार्टी में गांजा व शराब के साथ नशे से जुड़े सभी साजों सामान परोसा जाता है। शौकीन डिमांड करते है औऱ डिमांड हाजिर हो जाता है। वीआईपी रोड अभ शहर के पुराने जमाने की बदनाम गली बाबूलाल गली की तरह कुख्यात हो चुका है। जहां के पैलेसों में दूसरे शहरो से आई बार बालाएं राजधानी के माहौल को ख़राब कर रही है। राजधानी में तेजी से नाइट पार्टी का ट्रेंड बढ़ा है, होटलों-क्लबों में डीजे और बार बालाओं की ठुमकों और डांस के साथ नशे में युवाओं और कपल का झूमना आम हो गया है। राजधानी में बड़े व मेट्रों शहरों से भी ज्यादा बार बालाएं होटल-क्लबों की शान बढ़ा रहीं हैं। बड़े-बड़े डीजे नाइट पार्टियां में बुलाए जाते हैं जिनमें युवाओं और कपल के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं। पिछले शासन काल में जिस तरह होटलो- क्लबों में नाइट और नशे की पार्टियों की छूट दी गई वह अब ट्रेंड बन गया है। कानून छत्तीसगढ़ में अलग ही प्रकार का बना रखा है, पुलिस बेबस है।

अय्याशी करने वालों का स्वर्ग बन गया है रायपुर

इसके संचालकों में तथाकथित छुटभैया कांग्रेसी नेताओं ने लाखों करोड़ों रुपए लगाकर क्लब और पबों में भारी भरकम कमाई के लिए इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। छुटभैया नेताओं की दादागिरी चलते है। छत्तीसगढ़ पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इस मामले की अनदेखी कर लेती है। ये धंधा हाई प्रोफाइल लोगों का बिजनेस बना हुआ है जहां हाथ डालने पर पुृलिस को भी लेने के देने पड़ सकती है। इसलिए सीधा चलती हुई पार्टियों में हस्तक्षेप नहीं करती है और ना ही करने देती है। छुटभैया नेताओं का साफ़ कहना है कि हम प्राय: – प्राय: सभी को हर हफ्ते उसका हिस्सा पहुंचाते है इसलिए जब तक कानून व्यवस्था खराब ना हो या चाकूबाजी, तलवारबाजी ना हो तब तक हमारे यहां किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई संभव नहीं है। इसी मुगालते के कारण शहर में अन्य छुटभैया नेताओं ने भी बड़े पैमाने में रायपुर शहर में पब, क्लब, हुक्काबार, रेस्टोरेंट बिंदास होकर खोल दिए है। एक सर्वे के मुताबिक गोवा जैसे देश के महत्वपूर्ण पर्यटन शहर को भी रायपुर की पार्टियां भारी पड़ रही है और आगे निकल गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिनों में पूरे भारत का अय्याशी का स्वर्ग बन जाती है रायपुर राजधानी।

चल रहे नाईट पार्टी रेस्टोरेंट

राजधानी में हुक्काबार चल रहे थे, तो उसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां व नाबालिग जाते थे। ना हाइपर, ना डकार, ना नमक, ना जूक, ना आईपी, ना देशी ठाठ सब में हो रही है नशे की पार्टी की विदेशी गौठान। मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, पूना, गोवा, बैंगलौर को फेल कर रहे है हमारे रायपुर के पब और क्लब और नाइट पार्टी नशे के रेस्टोरेंट चल रहे हैं। पार्टी में हाई प्रोफाइल बवाल रायपुर में चल रही एक हाई प्रोफाइल पार्टी में बवाल हो गया। रविवार की रात सेरीखेड़ी के ललित महल के हॉल में पार्टी आयोजित थी। रायपुर शहर कई कारोबारी घरानों के लड़के -लड़कियां, कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स इस पार्टी में पहुंचे हुए थे। डीजे इलेक्ट्रिक बीट पर डांस चल रहा था। तभी हंगामा हो गया। 10-15 कारों में 100 से ज्यादा विरोध प्रदर्शनकारी ललित महल में घुस आए। इन सभी ने पार्टी रोक दी पार्टी हॉल के बाहर खड़े बाउंसर भी उन्हें रोक नहीं पाए।

रायपुर में रेस्टोरेंट-ढाबों पर पुलिस का छापा: बड़ी मात्रा में शराब जब्त मालिक और मैनेजर्स पर एफआईआर

कीर्तन राठौर ने पुलिस टीम के साथ मिलकर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की। शहर के आठ ढाबा-रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही थी। बिना किसी परमिशन, बिना किसी तरह के नियम का पालन किए रेस्टोरेंट और ढाबा के मालिक अपना प्राइवेट बार चल रहे थे। पुलिस ने रायपुर के विधानसभा-मंदिर हसौद इलाकों में दबिश दी। यहां झोलों में भरकर शराब की बोतलें रखी गई थी। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि कई पुराने ग्राहकों को इन जगहों पर शराब दी जाती थी। ये भी पता चला कि शराब पिलाने के लिए कुछ अलग केबिन बना रहा था। होटल या ढाबे की पार्किंग में लोगों को ले जाकर छुपाते हुए वहां शराब दी जाती थी। इन जगहों से मिली हैं सारी की सारी ब्रांडेड बोतलें हैं। ्रस्क्क कीर्तन राठौर बताया कि इस तरह से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शराब के इस मामले में ढाबा और रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यहां हुई छापेमारी- 01. विधानसभा रोड पर होटल रायल केस्टल से मैनेजर रविशंकर चक्रधारी के कब्जे से 10 बोतल रायल स्टैग शराब मिली है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत स्नढ्ढक्र की गई है। 02. आमासिवनी में सोशियल ढाबा के मालिक अरविन्दर पाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यहां से 2 बॉटल मैकडावल नंबर वन शराब मिली। 03. यूटर्न होटल के संचालक शक्ति पांडे पर केस दर्ज हुआ है। जब पुलिस पहुंची तो ये बड़े आराम से ग्राहकों को शराब परोस रहा था। 04. मंदिर हसौद इलाके में पाजी द पिंड ढाबा के मालिक अंकित जायसवाल पर केस दर्ज हुआ है। ढाबे को अवैध बार बनाकर ये शराब परोस रहे थे। 05. पाजी द पिंड नाम के रेस्टोरेंट की पार्किंग अमरेश खेमानी लोगों को शराब पिला रहा था। इस पर भी बाकियों की तरह 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। 06. पंजाब बिस्टो होटल के पास दुष्यंत सिंह लोगों को शराब पिलाता पकड़ा गया। इस पर भी स्नढ्ढक्र की गई है। 07. अन्ना पंजाबी ढाबे की पार्किंग में राज हेमानी लोगों को शराब पिलाते पकड़ा गया। 08. पिंटू ढाबा के सामने राहुल पंजवानी लोगों को शराब परोस रहा था। इसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

 

Leave a Reply

Back to top button