बिलासपुर
सीपत-सोंठी वन परिक्षेत्र में तेंदुए का शव मिला है। शव करीब दो दिन पुराना है। मंगलवार को तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बताया जाता है कि बिटकुला-खम्हिरया वन परिक्षेत्र में तेंदुए की मौत की जानकारी वन विभाग को नहीं थी। ग्रामीणों ने स्थानीय वनकर्मियों को सूचना दी, तब यह मामला सामने आया। फॉरेस्ट गार्ड दोपहर से शाम तक शव की रखवाली करता रहा और करीब 4 बजे डिप्टी रेंजर हफीज खान मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेंजर आलोक नाथ और एसडीओ सुनील बच्चन पहुंचे। शाम को डीएफओ कुमार निशांत भी डॉक्टरों की टीम के साथ पहुंचे और तेंदुए के कब्जे में लिया।