बिलासपुर
छत्तीसगढ़ मे शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर रिश्वत लेने वाले 2 शिक्षकों को आज बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बिलासागुड़ी में पत्रकारों से एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि आरोपियों से नई चयनित शिक्षकों की सूची घटना में उपयोग किए गए मोबाइल और नगदी रिश्वत 18 हजार जप्त किए गए हैं। जांजगीर जिला सोढ़ी गांव निवासी पेशे से शिक्षक ने शिकायत दर्ज कराया कि साल 2019 में व्यापम से शिक्षक के पद का विज्ञापन निकाला गया। उसने भी अपनी पत्नी का फॉर्म भरा था। फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर भी लिखा था। परीक्षा दिए जाने के बाद चयन सूची में पत्नी का भी नाम आया। सूची निकलने के बाद एक दिन उसके नंबर पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम नंदकुमार साहू बताया। एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि पीड़ित शिक्षक के अनुसार नंद कमार साहू ने अनुचित तरीके से कुल 85000 लिए । पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर नंद कुमार साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया । आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रवाना किया गया । पुलिस टीम ने मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर आरोपी नंदकुमार साहू को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान नंद कमार साहू ने अपने शिक्षक साथी योगेश कुमार पांडे का नाम लिया । नंदकुमार ने बताया कि योगेश कुमार पांडे प्रति अभ्यर्थी 5000 के कमीशन पर चयनित शिक्षकों की सूची लेकर शिक्षकों के पास संपर्क करता था। पोस्टिंग दिलाने का लालच देकर वसूली करता था। नंदकुमार साहू की निशानदेही पर दूसरे शिक्षक योगेश कुमार पांडे को हिरासत में लिया गया ।योगेश कुमार पांडे गीतांजलि सिटी फेस 1 सरकंडा का रहने वाला है। कड़ाई से पूछताछ करने पर योगेश पांडे ने जुर्म कबूल किया। योगेश के कब्जे से रिश्वत के 18000 जब किए गए साथ ही चयनित शिक्षकों की सूची को भी बरामद किया गया।