छत्तीसगढ़बिलासपुर

सिम्स से चोरी हुए 7 माह के मासूम को खोज निकालने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता..महिला चोर गिरफ्तार..

बिलासपुर

सिम्स हॉस्पिटल से चुराये गये 7 माह के शिशु हमजान को पुलिस ने खोज निकाला है और उसे लेकर जा रही युवती को ट्रेन रुकवाकर उमरिया रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया है। उसका मददगार युवक भी बिलासपुर से पकड़ा गया है। इसके लिये पुलिस को दो दिन के भीतर सिम्स, रेलवे स्टेशन व शहर में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े और अनेक कड़ियों को जोड़ते हुए तत्परता से काम लेना पड़ा। साइबर सेल और आरपीएफ की सक्रियता भी काम आई। परिजन भी खुशी से निढाल होकर पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे।

करगीरोड कोटा वार्ड एक निवासी इशाक बी पति सफर बी अपने 7 माह के बच्चे के साथ गुरुवार को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स पहुंची था, जहां टॉयलेट जाते वक्त उसने परिचित महिला को बच्चे को देखने जिम्मेदारी सौंपी। वापस लौटने पर महिला बच्चे समेत गायब मिली. इधर-उधर तलाश के बाद वह रोती-बिलखती थाने पहुंची। पुलिस ने बड़ी बारीकी से पूरा मसला समझा और हमजान की तलाश में जुट गई, पुलिस कड़ियाँ जोड़ते आरोपी तक पहुंची तो चौकाने वाला खुलासा हुआ।

मुख्य आरोपी रीता यादव ने अपने पहले प्रेमी द्वारा शादी से इंकार किये जाने पर वर्तमान पति से प्रेम विवाह किया, उसके साथ भी दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका, तो पति को छोड़ नये प्रेमी की तलाश कर ली। नए प्रेमी के छोड़े जाने के डर से उसने अपने गर्भवती होने की झूठी जानकारी उसे दी। प्रेमी के 8 माह बाद बच्चे के बारे में पूछा तो रीता ने लड़का पैदा होने की झूठी बात बताई। प्रेमी के साथ नये सिरे से जीवन की शुरु करने की चाह में वह अपनी सहेली हेमा कौशिक के साथ टिकरापारा में किराये के मकान में रहते हुए बच्चे की तलाश करने लगी।

रीता यादव ने अपने पूर्व प्रेमी पुष्पेन्द्र गोंड को यह बोलकर साथ लिया कि वह एक संस्था वालों से जुड़ी है, जो बच्चों को अस्पताल में ले जाकर चेकअप कराती। रेल्वे स्टेशन में घूमने के दौरान प्रार्थिया इशाक बी और उसके बच्चे को देखकर उससे संपर्क किया। अगले दिन अपने पूर्व प्रेमी के साथ प्रार्थिया के पास पहुंची और सिम्स में चेकअप कराने की बात कर साथ चलने को राजी कर लिया, फिर मौका पाकर बच्चे को लेकर भाग गई।

आरोपी महिला बच्चे को लेकर अपने नए प्रेमी के पास संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी, तभी मध्यप्रदेश के उमरिया के पास आरपीएफ की मदद से उसे पकड़कर बच्चा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी रीता यादव, उसके पूर्व प्रेमी पुष्पेंद्र गोंड और सहेली हेमा कौशिक को गिरफ्तार किया है। पति से अनबन होने पर महिला ने प्रेमी के साथ नए जीवन की शुरुआत की सोची, लेकिन उसने रास्ता गलत चुना, जिसमें उसके पूर्व प्रेमी और सहेली ने भी साथ दिया, और अब तीनों सलाखों के पीछे जा पहुंचे।

Back to top button