छत्तीसगढ़

2 नाबालिग 1 बालिग लड़की को काम दिलाने का झांसा… छत्तीसगढ़ के इस जिले से भोपाल ले जाने अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जशपुर

चौकी मनोरा थाना जशपुर क्षेत्र अंगद का प्रार्थी थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री व गांव की एक अन्य नाबालिग एवं एक बालिक लड़की दिनांक 13.08.2021 को घर से जशपुर बाजार जाने को बोल कर निकले थे। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर पता तलाश किये, पता नहीं चला, रात्रि तकरीबन 3:00 बजे थाना बगीचा से प्रार्थी को फोन आया कि प्रार्थी की पुत्री एवं अन्य दो लड़की थाना बगीचा में है, सूचना पाकर प्रार्थी थाना बगीचा जाकर अपनी पुत्री व अन्य दो लड़कियों से मिला, पूछताछ करने पर बताये कि दो व्यक्ति जिसमें दोनों का नाम संतोष नायक है।

भोपाल से आये हैं जो हमें भोपाल में काम दिलाने के नाम पर अपनी अपनी मोटरसाइकिल में बिठा कर ले जा रहे थे उनकी नियत पर शक होने पर लड़कियों द्वारा थाना बगीचा के पुलिस जवानों को देखकर चिल्लाने पर बगीचा पुलिस द्वारा अपहरण करने वाले दोनों व्यक्तियों के मोटरसाइकिल को रोककर लड़कियों को उनसे छुड़ाये तथा अपहरणकर्ता आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित हिरासत में लेकर बगीचा पुलिस द्वारा जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस को सौंपा गया ।

थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 180/21 धारा 363,370 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को दिनांक 15.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाशी की जा रही है।

उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, स.उ.नि. हीरालाल बांधव, खिरोवती बेहरा, प्र.आर. मनोज सिंह, आरक्षक पवन पैकरा, आरक्षक प्रसन्न सिंह एवं बगीचा पुलिस से उप निरीक्षक सकलूराम भगत थाना प्रभारी बगीचा, आरक्षक मुकेश पांडेय, आरक्षक सुधीर मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।

Back to top button