बिलासपुर
लायंस क्लब बिलासपुर केयर की नियमित बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम व कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाने पर निर्णय लिया गया। अध्यक्ष अमेश बुधिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कोनी स्थित अंगीकृत स्वामी विवेकानंद स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा
जिला अस्पताल के सहयोग से कोविड से बचाव हेतु वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाया जाएगा। ऐसे क्षेत्र का चयन किया जाएगा जहां लोग टीकाकरण से वंचित हो गए हो। सचिव कोहिनूर गोवर्धन ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सुनील मौर्य ने सदस्यता वृद्धि व ओरियंटेशन प्रोग्राम पर विशेष जोर दिया। नरेश अग्रवाल ने सितंबर माह के कार्यक्रम पर सुझाव दिया।
जोन चेयरपर्सन सीए रूपिन खंडूजा ने डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट शपथ कार्यक्रम व कैबिनेट मीटिंग की जानकारी दी। अंकुर अग्रवाल ने तिफरा में श्रमिकों व निचले बस्तियों में ए के प्रोडक्ट औद्योगिक परिसर में वैक्सीन कैंप लगाने को कहा। डॉ. आनंद राय व डॉ. अभिषेक शर्मा ने कोरोना की तीसरी लहर के फैलाव हेतु जनजागरण अभियान चलाने पर जोर दिया।
इस बैठक में सीए रूपिन खंडूजा, अमेश बुधिया, कोहिनूर गोवर्धन, नरेश अग्रवाल , सुनील मौर्य, अंकुर अग्रवाल , डॉक्टर आनंद राय डॉक्टर अभिषेक शर्मा मौजूद रहे।