
रायपुर
राजधानी में नाबालिग लड़की की फोटो को अश्लील बनाकर उसे फर्जी इंस्टाग्राम आइडी से पोस्ट करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने नाबालिग के नाम से फर्जी आइडी बनाकर चला रहा था। उरला पुलिस ने आरोपित अफताब को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की। उरला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो एडिट कर अपलोड किए जा रहे।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल युवक की तलाश में जुट गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। मोबाइल पर इंटनेट सर्फिंग के दौरान अश्लील साइट से फोटो डाउनलोड कर एडिट कर के पीड़िता की इंस्टाग्राम आइडी से फोटो लेकर फर्जी इंस्टाग्राम आइडी पर अपलोड करता था।तकरीबन एक माह ज्यादा समय से आरोपित ऐसा कर रहा था। जब नाबालिग के अन्य दोस्तों ने देखा तो उसको इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद पीडि़ता के स्वजनों ने थाने में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपित के फोन में नाबालिग की फोटो और अश्लील वीडियो मिले हैं। युवक वीडियो और फोटो को एडिट कर इंस्ट्राग्राम में उपलोड करता था।
उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि नाबालिग के स्वजनों की रिपोर्ट पर जांच की गई। तकनीकी मदद के आधार पर युवक को ट्रेस कर पकड़ा गया। युवक के मोबाइल की जांच की जा रही है।