छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच शराब की होम डिलीवरी का एलान…पढ़े पूरी खबर..

रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को कम करने के लिये जिलों में लाकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान आवश्यक चीजों को छोड़कर अन्य सभी चीजों को बंद किया गया था। इस दौरान शराब दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी बीच मदिरा प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। राज्य सरकार अब शराब की होम डिलवरी करने जा रही है। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया में इसकी जानकारी दी हैं। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार से इसकी शुरुआत हो सकती है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी। इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है, संभवत: सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो सकती है।बता दे शराब नही मिलने से राजधानी रायपुर में भी सेनेटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। पिछले साल भी सरकार ने मदिरा की होम डिलीवरी की सुविधा दी थी। इस बार भी अब मदिराप्रेमियों को सरकार ने होम डिलीवरी की सुविधा दी है।

Back to top button