रायपुर
राजधानी रायपुर की एक शादीशुदा महिला को एक युवक द्वारा अलग-अलग नंबरों से परेशान करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 151 की कार्रवाई की लेकिन इसके उलट युवक कोर्ट से छूटकर घर जा कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया अब मृतक के परिजन थाना प्रभारी आईपीएस रत्ना सिंह के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं लेकिन प्रशिक्षु आईपीएस रत्ना सिंह ने इस आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि दुखद घटना है मैं संवेदना व्यक्त करती हूं..किसी इंसान के दिमाग में क्या चल रहा है.. युवक डिप्रेशन का भी शिकार हो सकता है.. तभी तो एक शादीशुदा महिला को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था।
आपको बता दे राजधानी रायपुर में महिलाओं पर बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस पर लगातार दबाव भी पड़ते है यहां तक महिला आयोग भी लगातार संज्ञान ले रही है और बकायदा पुलिस को कार्रवाई करने आदेश भी दे रही है ऐसे में एक महिला अपने पति के साथ थाने आती है और एक सिरफिरे युवक की करतूतों को ट्रेनी अफसर रत्ना सिंह को बता कर फफफ़ककर रो पड़ती है,कि लगातार इस कदर कोई फ़ोन कर सकता है क्या, मना करने पर उसके परिजनों को अलग-अलग नंबरों से फोन कर महिला को बदनाम करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है अपने पति के साथ शिकायत करने महिला गई महिला का आरोप है कि धर्मेंद्र उसे बारम्बार परेशान करता है। उसने उसकी फेसबुक आईडी भी हैक कर ली थी और सारे फोटो भी रख लिये थे। आरोप ये भी था कि धर्मेंद्र लगातार फोटो को महिला के परिजनों को भेज रहा था। इस मामले में फोन पर लगातार परेशान करने के बाद महिला ने जब फोन नंबर बंद कर दिया तो दूसरे परिजनों को फोन कर युवक परेशान करने लगा। महिला ने थाने में शिकायत के दौरान फोन नंबर भी धर्मेंद्र का दिय़ा था। इस घटना और शिकायत को सुनकर लेडी अफसर आईपीएस रत्ना सिंह अपने थाने के पुलिस स्टाफ को युवक पर कार्रवाई करने के लिए आदेशित करती है सुबह ठीक 12:30 पर युवक को थाने लाया जाता है अमूमन जिस तरह से थाने में कार्रवाई होती है उसी तरह से यहां भी एक मामूली कार्रवाई की गई और युवक को समझाया गया कि ऐसा वह भविष्य में कभी नहीं करेगा युवक ने भी स्वीकार किया कि वाकई उनसे गलती हुई है पुलिस ने उसके खिलाफ इस तरह से कार्रवाई करने को लेकर धारा 151 की कार्रवाई कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से वह छूट कर अपने घर चला गया। आज सुबह युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों का आरोप है कि थाने में उसे प्रताड़ित किया गया,
ट्रेनी IPS रत्ना सिंह पुरानी बस्ती थाने की थाना प्रभारी हैं।
आईपीएस रत्ना सिंह ने HUNTER NEWS से कहा “आई एम शॉक्ड”इस दुखद घटना पर मैं सवेंदना वक्त करती हूं उन्होंने आगे कहा एक महिला की शिकायत पर हमारे थाने में युवक को साढ़े 12 30 बजे लाया गया था मुश्किल से 2 घन्टे थाने में रहा फिर 151 की कागजी कार्रवाई कर भेज दिया गया।थाने में कोई प्रताड़ित नही किया गया बल्कि थाने में युवक एकदम नार्मल था लेकिन घर जा कर उसने यह कदम उठाया, इंसान के दिमाग मे क्या चल रहा है युवक पहले से ही डिप्रेशन का शिकार हो सकता है तभी तो एक शादी शुदा महिला को लगातार मना करने पर भी अलग अलग नम्बर से फोन कर परेशान कर रहा था ऐसी पीड़ित महिला से शिकायत मिली थी।