नेशनल

BIG BREAKING : देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 32695 नए केस आए सामने… 606 लोगों की मौत

देश

में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 32,695 नए मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है ,जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामलि हैं और 6,12,815 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button