क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री से फिल्म के हीरो और स्क्रिप्ट राइटर ने किया रेप.. एक साल पहले हुए गैंग रेप पर एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार..

बिलासपुर

एक साल पहले  छत्तीसगढ़ीया फ़िल्म के अभिनेत्री से फ़िल्म के हीरो और स्क्रिप्ट राइटर ने साथियों के सहयोग से रेप लिया। पीड़िता घटना के एक साल बाद थाने में अपनी शिकायत  दर्ज कराई  पुलिस ने स्क्रिप्ट राइटर के अलावा उसके तीन अन्य साथियों पर सामुहिक दुष्कर्म का एफआईआर दर्ज कर लिया है।

जांजगीर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय युवती छतीसगढ़ी फ़िल्म स्टार है। उसकी पहचान फिल्मों में काम करने के चक्कर मे मस्तूरी थाना क्षेत्र के वेद परसदा निवासी नारायण साहू से हुई थी। नारायण ने छतीसगढ़ी फिल्मों में स्क्रिप्ट लिखी है। व छतीसगढ़ी फ़िल्म निर्माण की तैयारी भी कर रहा है। अप्रैल 22 में फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में युवती उसकी सहेली व नारायण साहू व उसका साथी नारायण भोई रायपुर गए हुए थे। रायपुर से वे ट्रेन से रात करीबन 11 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुँचे। तब नारायण साहू ने छतीसगढ़ीया अभिनेत्री व उसकी सहेली को कहा कि रात बहुत हो गई है, इसलिए आप लोग मेरे गाँव चल कर खाना खाकर आराम करिये,कल सुबह आप लोग घर चले जाइयेगा। एक ही फील्ड से होने के चलते अभिनेत्री युवती ने नारायण साहू की बात मान ली और उसके साथ गैंग रैप किया गया इसके बाद उसने शादी कर साथ निभाने की बात कही। बाद में युवक शादी से मुकर गया। इस पर अभिनेत्री ने मामले की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। हालाकि पुलिस ने इस घटना के एक साल बाद जुर्म दर्ज कर लिया है।

 

Back to top button