रायपुर
छत्तीसगढ़ में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरूवार को 300 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई. राजधानी रायपुर में 15 एंबुलेंस को रवाना कर मंत्री सिंहदेव ने इसका शुभारंभ किया.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि थोड़े विलंब के बाद आज 108 गाड़ियों की अंतिम खेप रवाना हुई है. 300 एंबुलेंस वाहन प्रदेश की जनता को समर्पित हो गई है. हमारी मंशा के अनुरूप कोरोना और सर्टिफिकेशन के चलते थोड़ी देरी हुई है. उन्होंने कहा कि 102 महतारी एक्सप्रेस का टेंडर प्रक्रिया में है. हम कोशिश करेंगे कि नए वर्ष में प्रदेशवासियों को नई गाड़ियों की सुविधा मिल जाए.
मंत्री TS सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को धनतेरस और दिवाली की बधाई दी. इसके साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा दीये जलाने और कम से कम पटाखे फोड़ने की अपील की।