रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर पहुंचे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने नवा रायपुर के सेक्टर-20 स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के नवनिर्मित शांति शिखर रिट्रीट सेंटर एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड का लोकार्पण किया।
इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती, महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय, और रायपुर की संचालिका बीके सविता मौजूद रहे।
आध्यात्मिकता और विकास का संगमप्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि शांति शिखर सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मकता और आत्मबल जगाने का प्रतीक है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जब विकास और मूल्य एक साथ चलते हैं, तभी समाज प्रगति की ओर बढ़ता है।
सात साल में बन कर तैयार हुआ ‘शांति शिखर’शांति शिखर भवन की नींव 15 जनवरी 2018 को तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके कमला के मार्गदर्शन में रखी गई थी। साल 2022 तक इसका करीब 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका था। भवन ठोस मिट्टी पर नहीं था, इसलिए जमीन को गहराई तक खोदकर स्लैब डाला गया और उसी पर पूरी संरचना खड़ी की गई। करीब 150 ट्रकों में जोधपुर से गुलाबी पत्थर (Pink Stone) मंगाए गए, जिनसे यह राजस्थानी शैली की भव्य इमारत बनी। जोधपुर के कुशल कारीगरों ने सात वर्षों में इसे पूरा किया।



