क्राइमछत्तीसगढ़

मोबाइल दुकान में चोरी सुलझाने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता.. आरोपी गिरफ्तार, मोबाईल और रुपये बरामद..

दुर्ग/  पुलगांव मोबाइल दुकान में घटित नकबजनी को सुलझाने में दुर्ग पुलिस को मिली तत्काल सफलता,
प्रकरण में चोरी गए मसरूका कीमती लगभग 10000 रुपये बरामद,घटना में शामिल एक अपचारी सहित तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया  है I

जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमरूद लाल ब्यास पिता कुन भाई ब्यास उम्र 48 साल पता सरकारी बैंक के पीछे नगपुरा चौकी द्वारा दिनांक 11.10.2025 को चौकी नगपुरा में इसके मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से अज्ञात आरोपी द्वारा दुकान के सेंटर लाक को तोड़कर दुकान में रखे हुए विभिन्न कंपनी के 14 नग मोबाईल एवं स्क्रीन गार्ड 01 पैकेट कीमती करीबन 150000 रु को दिनांक10.10.2025 के रात्रि 08.00 बजे से 11.10.2025 के प्रातः 06.00 बजे के मध्य चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक445/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामलें में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संदेह के आधार पर संदेही (1)विजय यादव पिता संतराम यादव उम्र 19 साल पता नगपुरा, 2. टोमन साहू उर्फ डायमंड पिता श्याम लाल साहू उम्र 18 साल पता सिकोला बस्ती थाना मोहन नगर
एवं घटना में शामिल एक अपचारी बालक को पूछताछ हेतु तलब किया। जो मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में चोरी करना कबुल किये और चोरी गई मषरूका 04 नग मोबाईल
एवं 01 पैकेट स्क्रीन गार्ड कीमती करीबन 1 0000रु, दो नग राड, एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल स्पलेंडर प्रो सी जी 07 ए आर 3497 को ज़ब्त
किया गया है
आरोपीयों द्वारा 10 नग एन्ड्राईड मोबाइल को डिब्बा सहित शिवनाथ नदी में फेंक देना बताए
नकबजनी में शामिल अपचारी बालक सहित तीनों आरोपीगण को दिनांक 11.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त समस्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चैकी नगपुरा सउनि राजकुमार देशमुख, प्र आर 1459, प्र आर 1234, आरक्षक 115, आरक्षक 918, आरक्षक 1822, आरक्षक 1135, आरक्षक 388 का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Back to top button