कोंडागांव
जिले में 25 से 31 जुलाई के दौरान किये गए जिला स्तरीय लॉकडाउन के अन्तर्गत कई व्यवसायियों द्वारा वस्तुओं की कालाबाजारी जैसी गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर वस्तुओं को न्यूनतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक मूल्य पर वस्तुओं का विक्रय करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसके अनुपालन में आज विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के निकटतम ग्राम पलारी पहुंच कर छापेमार कार्रवाई की।
इस क्रम में विधिक माप विज्ञान निरीक्षक म्यूनेश ठाकुर ने अपनी टीम के साथ ग्राम पलारी पहुंच किराना एवं पान दुकानों में दबिस दी। यहां पर टीम द्वारा साधारण ग्राहक बन दुकानों में गुड़ाखू एवं पान मसाला की खरीदी की गई। इस प्रकार चार दुकानों में किए गए निरीक्षण में दो दुकानों में विक्रय के दौरान अनियमितता पाई गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए विधिक माप विज्ञान की टीम द्वारा विधिक माप विज्ञान (पैकेज में बंद वस्तुएं) नियम 2011 के अंतर्गत क्रय की गई वस्तुओं को जब्त कर दुकानदारो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए गए।