रायपुर,
प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। जारी लॉकडाउन का पालन जिलों में कलेक्टर्स के मार्गदर्शन में किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। जिसमें कैबिनेट के सभी सदस्यों की सहमति लॉकडाउन के बढ़ाए जाने को लेकर बनी है। इसके साथ ही बैठक में महामारी से बचाव के लिए मरीजों को अस्पतालों की उपलब्धता व सभी को बेहतर इलाज कैसे उपलब्ध कराया जा सके इस तरह के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।लॉकडाउन के दौरान सभी अतिआवश्यक सेवाएं पहले की तरह ही खुली रहेंगी। सबह 6 बजे से 10 बजे तक फल, सब्जी, दूध पेट्रोल ( सुबह 9 – दोपहर 3) किराना दुकान को अभी भी अति आवश्यक सेवाओं से अलग रखा गया है।बैठक खत्म होने के बाद कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिन जिलों में संक्रमण ज्यादा है वहां लॉकडाउन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिया गया है।आपको बता दें कि बीते 21 जुलाई रात्रि 12 बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था जो कल 28 जुलाई रात 12 बजे समाप्त हो जाएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसके मद्देनजर लगातार मांग की जाती रही है कि प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। इसके बाद आज कैबिनेट की बैठक में 6 अगस्त तक लॉकडाउन की अवधी में इजाफा किया गया है।