रायपुर
विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रतिदिन भयावह रूप से बढ़ते हुए कोरोना के मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त की है। तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कलेक्टर से चर्चा कर बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कुछ सुझाव भी दिए हैं। अग्रवाल ने कहा है कि रायपुर शहर में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के कारण आम जनता के मन में भय का वातावरण व्याप्त हो रहा है। पत्र के माध्यम से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राजधानी रायपुर में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में भारी व लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना के मरीज अब सघन बस्तियों से लेकर झुग्गी बस्तियों तक में मिलने लगे हैं। एक भी ऐसा वर्ग अब सुरक्षित नहीं हैं,जहां पर कोरोना नहीं पहुंच रहा है। रायपुर शहर में जिस रफ्तार में प्रकरण सामने आ रहे हैं, वे भविष्य के भयावह स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ठ करा रहा है। शासन और प्रशासन को आगे की स्थिति की ओर देखते हुए तत्काल उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। इससे भविष्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोगों को राहत मिल सके।