राजधानी
के कबीर नगर थाना पुलिस ने सरिया से भरे ट्रेलर की चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 3 अंतर्राज्यीय आरोपियों के साथ कुल 4 लोगों को पकड़ा है। उनके कब्जे से सरिया बिक्री के 8 लाख रूपए नकदी के साथ 2 मिट्रीक टन सरिया बरामद किया है।
जब्त मशरूका की कुल कीमत 9 लाख 20 हजार रूपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगो की कार्यवाही कर रही है।दरअसल बीते माह 29 जून को मध्यप्रदेश के देवगांव के रहने वाले भूरा कुमार किरार ने कबीर नगर थाने में ट्रेलर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। देर रात चोर हीरापुर रिंग रोड में खड़ी सरिया से भरी ट्रक लेकर भाग निकले थे। सूचना के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर तहकीकात की और 4 आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में जयवीर सिंह उर्फ वीर, लखबीर सिंह उर्फ लक्खा, राजकुमार सिंह और सोनू राजपूत शामिल हैं। आरोपी राजकुमार और सोनू को चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है।