छत्तीसगढ़

TI से पदोन्नत होकर DSP बने 21 पुलिस अधिकारियों को बस्तर रेंज के जिलों में तैनाती का आदेश..

रायपुर/ निरीक्षक से पदोन्नत होकर डीएसपी बने 21 पुलिस अधिकारियों को 1 माह के लिए ड्यूटी हेतु बस्तर  रेंज के जिलों में तैनात किया गया है। पुलिस महानिदेशक के द्वारा आदेश में सभी अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, बस्तर को रिपोर्ट करेंगे एवं दिनांक 13.06.2025 को पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज के समक्ष Induction Briefing Session हेतु आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे, तत्पश्चात् नाम के सम्मुख दर्शाये गये जिले में रिपोर्ट करेंगे :

Leave a Reply

Back to top button