नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन होगा। पहलगाम हमले के बाद जब से पाकिस्तान के खिलाफ तनातनी की शुरुआत हुई, तब से पीएम मोदी लगातार सक्रिय हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह लगातार बैंठकें कर रहे थे। वह लगातार सेना प्रमुखों, सीडीएस, एनएसए से ऑपरेशन का जायजा ले रहे थे।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद शुरू हुए इस तनाव ने दोनों देशों को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी यूसुफ अजहर और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड शामिल थे।
सीजफायर की घोषणा के बाद से जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति काफी हद तक शांत है। भारतीय सेना ने रविवार रात को कोई उल्लंघन न होने की पुष्टि की, जो पिछले एक सप्ताह में पहली शांत रात थी।
शनिवार को दोनों देशों के DGMO के बीच हॉटलाइन पर बातचीत के बाद सीजफायर की घोषणा हुई। विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने बताया कि यह समझौता तत्काल प्रभाव से लागू हुआ, और दोनों पक्षों को सैन्य कार्रवाइयां रोकने के निर्देश दिए गए। उसी रात पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। मिश्री ने इसे “बेहद निंदनीय” बताते हुए पाकिस्तान से गंभीरता और जिम्मेदारी दिखाने को कहा।
अमेरिका ने इस सीजफायर में मध्यस्थता की भूमिका निभाई। अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दोनों देशों के नेताओं से बात की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर की घोषणा सबसे पहले की, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि यह समझौता दोनों देशों के बीच सीधे बातचीत से हुआ।