छत्तीसगढ़

लॉकडाउन को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा…लॉकडाउन में शराब बेचने वालों की खैर नहीं…पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

 रायपुर

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि लॉकडाउन में सरकार शराब नहीं बेचेगी. इसके साथ ही लोग शासन के नियम का पालन करे. इस दौरान यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लिया है और मंत्रिमंडल में यह फैसला किया कि जिले के कलेक्टरों को इसका जिम्मा सौंपा है. मैं सभी से अपील करता हूं कि लॉकडाउन का पालन करें. चाहे कर्मचारी हो, आम आदमी हूं चाहे गरीब हो, या कोई भी. जान है तो जहान है. सभी मिलकर मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करें.

मैं पुनः छत्तीसगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़ के लोगों को व्यापारी से लेकर आम आदमी, किसान, मजदूर को अपील करता हूं कि शांतिपूर्वक ढंग से लॉकडाउन को सफल बनाए. भारत के काफी राज्यों में कोरोना का प्रभाव ज्यादा है. मुख्यमंत्री की गंभीरता की वजह से छत्तीसगढ़ में इसका असर कम है, लॉकडाउन की वजह से संक्रमण को कम किया जा सकता है सबको पालन करना चाहिए.

Back to top button