छत्तीसगढ़

CG:खेत में दो स्कूली बच्चों की सिर कुचलकर हत्या… दो दिन से गायब छात्रो की लाश मिलने से इलाके में मातम…

बलौदाबाजार
बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में खेत में दो स्कूली छात्र की सिर कुचल हत्या कर लाश फेक दी गई है ।मामले की तह तक जांच की जा रही इस घटना से इलाके में मातम पसरा है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे रविवार से गायब थे जिनकी तलाश परिजन करते रहे। पर जब पता नहीं चल पाया तो कल कसडोल थाना में आकर इसकी रिपोर्ट की गई। नाबालिकों के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने 363 का अपराध कायम करबच्चों की तलाश शुरू की। इसी बीच किसी ने बताया कि गांव के बाहर एनीकट के पास दोनों को देखा गया था। लिहाजा एनीकट में डूबने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस ने गोताखोर बुलवा कर एनीकट में बच्चों की तलाश शुरू की। पर बच्चो का पता नही चल सका और न ही एनीकट के बाहर बच्चों के कपड़े व चप्पल मिले। आज दोनो बच्चो की सिर कुचली हुई लाश मिली हैं रायपुर से एसएफएल की टीम को बलोदाबाजार रवाना किया गया है मामले की तह तक जांच की जा रही इस घटना से इलाके में मातम पसरा है ।

Back to top button