रायपुर
जामुल नगर पालिका के अध्यक्ष के घर में घुसकर देर रात कार और बुलेट को आग के हवाले कर दिया। आग से कार जलकर खाक हो गई तो वहीं बुलेट की सीट ही जल पाई। पालिका अध्यक्ष ने इसकी शिकायत जामुल थाने में की,पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ सुरडुंग स्थित अपने घर में सो रहे थे। देर रात डेढ़ बजे उन्हें उनके पड़ोसियों ने शोर मचाकर जगाया। वह घर से बाहर निकलते उनकी कार व बाइक जल रही थी। पड़ोसियों की मदद से उन्होंने आग को बुझाया। आग बुझाने तक कार पूरी तरह से जल गई थी। बुलेट में आग पकड़ना ही शुरू हुई थी, जिसे जलने से बचा लिया गया। Also Read – हाइवे पर ट्रक पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा जामुल थाना प्रभारी के अनुसार आग पेट्रोल से लगाई गई थी। आरोपियों ने पेट्रोल एक डब्बे में भरकर उसमें आग लगाया और उसे गाड़ियों के टायर के पास रख दिया था। इससे आग पहले टायर में लगी और उसके बाद पूरी गाड़ी में फैल गई। पालिका अध्यक्ष के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन उसे उनके बेटे ने बंद कर दिया था। बहरहाल जामुल पुलिस सदेहियों से पूछताछ कर रही है।