छत्तीसगढ़

रायपुर एम्स मे कोरोना विस्फोट.. तीन वरिष्ठ चिकित्सक समेत 33 इंटर्न कोरोना पॉजीटिव,हॉस्टल आइसोलेट..

रायपुर

रायपुर एम्स मे कोरोना विस्फोट हो गया है. 33 इंटर्न कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसमें 19 छात्र और 14 छात्राएं हैं.इनके अतिरिक्त तीन अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी कोविड पॉजीटिव हैं। इंटर्न को संबंधित हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। सभी इंटर्न की स्थिति सामान्य है. आवश्यकता पड़ने पर इनके लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा सकती है.किसी भी इंटर्न को हॉस्टल खाली करने के लिए नहीं कहा गया है. इस संबंध में जो सूचना प्रसारित की जा रही है वह पूर्ण रूप से आधारहीन है.

छग स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल 1615 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और 29 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ , राजनांदगांव , कोरबा , जांजगीर चाम्पा और जशपुर से है.

Back to top button