छत्तीसगढ़

राजधानी बस ने बाइक सवारों को रौंदा.. दोनो की मौके पर ही मौत.. पेट्रोल पंप संचालक द्वारा नियम के विरुद्ध लगाए पत्थर बन रहे दुर्घटना की बड़ी वजह…

कोरबा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजधानी बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना कटघोरा थाना इलाके का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक तानाखार के लुईसा पेट्रोल पंप के पास यह सड़क हादसा हुआ है. राजधानी बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. दोनों बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतकों में एक फुलसर ग्राम पंचायत का कोटवार भी है.

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप संचालक ने सड़क किनारे नियम विरुद्ध पत्थर लगाए है. यही पत्थर दुर्घटना की बड़ी वजह बन रहे है. कुछ दिनों पहले भी इसी जगह पर रात में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

Back to top button