सुकमा
‘बसपन का प्यार’ गाने से सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में लोकप्रिय हो चुके सहदेव दिर्दो का पहला ऑफिशियल गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने को मशहूर रैपर बादशाह ने क्रिएट किया है। गाने का टाइटल भी ‘बचपन का प्यार’ ही रखा गया है। इस सॉन्ग में रैप के जरिए बचपन से लेकर बड़े होने तक की लव स्टोरी को दर्शाया गया है। इस गाने को लेकर काफी दिनों से सोशल मीडिया पर बज बना हुआ था। आखिरकार यह गाना रिलीज हो गया है।
‘बसपन का प्यार’ गाने में सहदेव दिर्दो ने बादशाह संग परफॉर्म भी किया है। गाने को रिजीज हुए कुछ ही देर हुआ है और यह यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है। इस सॉन्ग को सहदेव, बादशाह के अलावा आस्था गिल और रिको ने मिलकर गाया है। गाने के बोल बादशाह ने ही लिखे हैं। बादशाह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया है।
बता दें कि दो वर्ष पूर्व नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेंदलनार स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ते वक्त 26 जनवरी की तैयारी के दौरान सहदेव दिरदो द्वारा यह गाना गाया गया था और दो वर्ष बाद यह गाना इतना वायरल हो गया कि पूरे देश में छाया हुआ है। सहदेव के द्वारा गाया बचपन का प्यार पर इंस्टाग्राम पर लाखों रील्स बन चुके हैं। बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ सहदेव के गाने पर रील्स बना रहे हैं।
सहदेव ने बताया की उसके पिता एक किसान हैं। घर मे टीवी, मोबाइल नहीं है। दूसरे के मोबाइल में सुनकर इस गाने को स्कूल में गाया था। जो आज इतना फेमस हो गया। सहदेव ने कहा कि वह बड़ा होकर गायक बनना चाहता है।