छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी समेत प्रदेशभर के तमाम कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया जारी..18 अगस्त को सभी कॉलेजों के लिए एक साथ जारी होगी मेरिट सूची..

रायपुर
राजधानी समेत प्रदेशभर के तमाम विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन मंगाया है। 18 अगस्त को कालेजों में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची जारी होगी।
पिछले आठ दिनों के भीतर 27 हजार आवेदन विवि प्रबंधन को मिले हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीबीए, बीसीए समेत तमाम स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए 17 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए हैं। विश्वविद्यालय से 144 कालेज सम्बद्ध हैं। इसमें प्रथम वर्ष के लिए करीब 30 हजार सीटों पर दाखिला होना है। ऑनलाइन आवेदन के बाद तमाम कॉलेजों के लिए मेरिट सूची एक साथ जारी होगी।
कॉलेजों में दाखिले के लिए 31 अगस्त तक प्रक्रिया होनी है। पहले चरण में 18 अगस्त को मेरिट सूची जारी होने के बाद 24 अगस्त तक दाखिले और फीस भरने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी। पहले चरण में दाखिले के बाद जो भी सीटें बचेगी उनके लिए दोबारा 25 से 26 अगस्त तक आनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके बाद 31 अगस्त तक रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
31 अगस्त के बाद उचित कारण बताते हुए 15 सितबंर तक कुलपति के आदेश पर ही दाखिला दिया जा सकेगा। बतादें कि इन दिनों शहर के प्रमुख कॉलेजों में छत्तीसगढ़ कॉलेज, दुर्गा कॉलेज, साइंस कॉलेज, महंत कॉलेज, डिग्री गर्ल्स कॉलेज, दिशा कॉलेज, गुरुकुल कॉलेज आदि कॉलेजों में दाखिले के लिए मारामारी चल रही है।
Back to top button