छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने जलायी जेसीबी, 1 सप्ताह में गाड़ियों को जलाने की तीसरी घटना.. थाने में सूचना दिए बिना सड़क ठेकेदार कर रहा था काम…

बीजापुर

बीजापुर इलाके में नक्सलियों का आंतक लगातार जारी है। एक बार फिर एक जेसीबी को आग के हवाले किया है। एक हफ्ते में ये  तीसरी घटना को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की मांद में जाकर बिना सुरक्षा काम करने की लापरवाही ठेकेदार को भारी पड़ गई। आमेर में नक्सलियों ने मुंशी और जेसीबी चालक को धमकी देने के बाद माओवादियों ने जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। बीते एक सप्ताह में 9वी गाड़ी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है तीन घटनाओं के तुलना, आलवाड़ा के बाद अब पामेड़ में जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पामेड़ क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। फोर्स की तैनाती में ठेकेदार काम करते हैं। ठेकेदार ने गुरुवार को पामेड़ थाने से करीब 4 किलोमीटर दूर चिंतावागु में पत्थर तोड़ने के लिए जेसीबी भेजा था, जिसे नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

Back to top button